Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 28, 2023

मेडिकल कॉलेज के पास बने छात्रावास परिसर में किया 100 से अधिक फल व छायादार पौधों का रोपण


भारतीय जीवन बीमा निगम की टीम ने किया पौधा रोपण

शिवपुरी। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शिवपुरी प्रबंधक व टीम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के पास बने छात्रावास परिसर में 100 से अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मुकेश बघेल ने कहा कि पौधों सेना केवल मारी धरती मां हरी-भरी दिखाई देती है बल्कि हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रधान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य रुप से लगाना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण दूसरे से बच सकें। यहां हुए पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान फूलदार पौधे गुलाब, चमेली, चंपा सहित फलदार पौधे आम, जामुन, कटहल सहित छायादार शिवम नीम आदि पौधे रोपित की गए। इस मौके पर सभी ने लगाए गए पौधों का संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया। साथ ही कहा गया कि पौधों के बिना हमारा जीवन स्वस्थ रहना संभव नहीं है। इसलिए हमें अच्छे स्वास्थ के लिए पौधे लगाने होंगे। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक मुकेश बघेल, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर भरत लाल मीणा एवं संजय शर्मा, उमेद सिंह वर्मा, रिंकू धाकड़, सूरज सिंह कुशवाहा, एनके कुशवाहा सहित स्टाफ मौजूद था।

No comments:

Post a Comment