---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 23, 2023

एडीआर सेंटर शिवपुरी में रक्तदान शिविर सम्पन्न, 108 यूनिट रक्त का हुआ कलेक्शन


शिवपुरी-
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में गतदिवस एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय शिवपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला न्यायालय से जितेन्द्र मेहर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, दिव्यानी सिंह, ट्रेनी जज, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी शैलेन्द्र समाधिया, सीआरपीएफ के सीओ प्रवीण थपालियाल, एडीशनल सीओ अवनीश, वन विभाग के डीएफओ सुधांशु यादव, एसडीओ मनोज सिंह, जन अभियान परिषद के ब्लॉक कॉर्डिनेटर शिशुपाल सिंह जादौन, नगर पालिका सी.एम.ओ. डॉ.एस.के.सगर, गुरूद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से हीरा सिंह आदि, मंजोत सिंह, अरविंदर सिंह, गुरूप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह, पक्कड़ सिंह, सौम्या चौहान, आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी एवं प्रभारी कमांडेंट कालूराम मीणा, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, सदस्य जिला प्राधिकरण, मंजू गुप्ता, रोटरी क्लब एवं अन्य सामाजिक संगठनों के समन्वय से आयोजित किया गया। 

इस दौरान 108 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में अधिवक्ता अंकुर चतुर्वेदी, दीपेश दुबे, अंकित वर्मा, आयुषी राणा, दीपक भार्गव, मदन रजक, शैलेंद्र सिंह तोमर, संजय शर्मा एवं अन्य जागरूक जन ने रक्तदान किया।

No comments: