---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 13, 2023

हिन्दुत्व को जगाने के लिए निकाली जाएगी सितम्बर माह में पूरे देश में जागरण यात्रा : प्रांत संयोजक सुशील सुड़ेले



विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक आयोजित

शिवपुरी- संगठन के सशक्तिकरण को अब बल देने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर पूरे देश में हिन्दुत्व की अलख जगाऐंगें और इसके लिए प्रांत नेतृत्व के आह्वान पर मध्यप्रदेश में भी पूरे देश में हिन्दुत्व जागरण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर इस जागरण यात्रा को सफल बनाना है इसके लिए वार्ड-वार्ड और क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तय कर उन्हें इस यात्रा से जोडऩा है इसलिए आवश्यक है कि सभी इस भव्य जागरण यात्रा को सफल बनाने का दायित्व अभी से लें और उसे सफल बनाऐं। 

यह बात कही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुड़ेले एवं प्रांत सह संयोजक अवधेश तिवारी ने जो स्थानीय बजरंग दल कार्यालय पर आयोजित संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए जागरण यात्रा निकालने के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नरेश ओझा विभाग मंत्री एवं उपेंद्र यादव विभाग संयोजक उपस्थित रहे। बैठक में प्रांत संयोजक सुशील सुड़ेले ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया एवं सितंबर माह में पूरे देश में शोर जागरण यात्रा निकाले जाने को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस भव्य जागरण यात्रा को शिवपुरी में भी सफल बनाई जाए इसे लेकर यात्रा की तैयारियों के विषय में भी सबको अवगत कराया गया। बैठक के समापन अवसर पर जय-जयश्रीराम उद्घोष के साथ बैठक का संपन्न हुआ।

No comments: