Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 22, 2023

श्रीमद् भागवत कथा दरबार में श्री श्याम बाबा भजन संध्या आज शगुन वाटिका में


मित्तल परिवार द्वारा शगुन वाटिका में किया जा रहा आयोजन

शिवपुरी- शहर के मध्य शगुन वाटिका प्रांगढ़ में समाजसेवी मित्तल परिवार के द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन में श्री श्याम बाबा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार 23 जुलाई को सायं 8 बजे से कथा स्थल पर किया जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती सुशीला देवी मित्तल पत्नि स्व.श्री रामजी लाल मित्तल (लोहे वाले) सहित मनोज मित्तल, प्रदीप मित्तल, उमेश मित्तल आदि परिवार शामिल है। 

इस दौरान कथा में प्रतिदिन भगवान की विभिन्न कथाओं का श्रवण ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन नव युवा श्रद्धेय पुनीत जी शर्मा के मुखारबिन्द के द्वारा किया जा रहा है इसके साथ ही आचार्यत्व गुरूदेव आचार्य पं.महावीर जी (वास्तु,ज्योतिष,पितृदोष विशेषज्ञ) नागदा, श्योपुर के द्वारा जारी है। कथा प्रांगण स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा दरबार में अब मित्तल परिवार के द्वारा श्रीगोवर्धन पूजा प्रसंग के साथ सायं के समय श्रीछप्पन भोग दरबार सजेगा जिसमें रात्रि 8 बजे से श्री श्याम बाबा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिसमें श्री श्याम सरकार भक्त मण्डल के द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर श्री खाटू जी वाले, श्रीनीले घोड़े वाले, श्री तीन बाणधारी वाले और श्री हारे के सहारे वाले का स्मरण किया जाएगा, उनकी सुमधुर संगीतमय स्मृतियों में मित्तल परिवार के द्वारा समस्त धर्मप्रेमीजनों को श्रीश्याम भजन संध्या में आमंत्रित किया गया है ताकि सभी धर्मप्रेमी इस पुण्य लाभ अर्जन में सहभागी बनें। 

मित्तल परिवार के द्वारा श्रीश्याम बाबा को रिझाने के लिए समस्त धर्मप्रेमीजन आग्रह किया गया है कि रविवार को रात्रि 8 बजे से शगुन वाटिका में आयोजित भजन संध्या में शामिल होकर श्रीश्याम भजन संध्या में शामिल होंवे। इसके अलावा कथा के अगले प्रसंगों में आज 23 जुलाई को गोवर्धन पूजा होगी एवं छप्पनभोग दरबार सजेगा, 24 जुलाई को महारास प्रसंग एवं रूकमणी विवाह उत्सव मनाया जाएगा, कथा के 7वें दिन 25 जुलाई को सुदामा चरित्र, श्रीमद भागवत सार, परीक्षित, होली महोत्सव होगा एवं 26 जुलाई को हवन-पुर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment