Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 31, 2023

5वां राष्ट्रीय पोषण माह का उत्सव के तहत मेरा पोषण मेरी थाली मुहिम के तहत चलाया जायेगा : रवि गोयल


कुपोषण को दूर भगाएगा पोषण थाली लाना है,कुपोषण दूर भगाना है अभियान

शिवपुरी। सुपोषित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों का संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में शाक्ति शाली महिला संगठन, जिला प्रशासन एवम ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पोषण अभियान 2023 के अंतर्गत 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक, पूरे एक महीने के समय अवधि में  चारो सप्ताह चार अनेक प्रकार की जागरूक्ता गतिविधि संपादित की जायेंगे जिससे की  कुपोषण एवम अनीमिया में कमी आए

 इस बार संस्था द्वारा विश्न स्वास्थ संगठन द्वारा एक  व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए केसे पोषण की थाली होगी इसी को फोकस करते हुए आगानवाड़ी से लेकर स्कूल तक एमडीएम से लेकर टेक होम राशन को केसे न्यूट्रीशन से भरपूर बना सकते है जिससे की बच्चे एवम किशोरी साथ गर्भवती माताएं अनीमिया मुक्त।हो।इसके लिए जन जागरूकता मुहिम। चलाई जायेंगे अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कुपोषण में कमी करने के लिए 5वां राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मानाये जाने की घोषणा की गयी है। आपको बता दें कि इस बार इस अभियान को “महिला और स्वास्थ्य” एवं “बच्चे और शिक्षा” विषय पर केंद्रित किया गया है। राष्ट्रीय पोषण अभियान 2023

1 सितंबर से 30 सितंबर  तक केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए राष्ट्रीय पोषण अभियान का एक अभिन्न अंग है, जिसकी नींव देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर रखी गयी थी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा  छः वर्ष से काम आयु वाले बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार हेतु उचित कार्य किये जायेंगे। 

इस वर्ष सरकार ने पाँचवें राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से देश की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं ग्राम पंचायतों को पोषण पंचायतों के तौर पर शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही, इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु संबंधित मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रंखला भी तैयार की गयी है। प्रमोद गोयल सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा बताया की 

इन श्रंखलाओं के अंतर्गत पंचायत स्तर पर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे। 

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को वर्षा जल संचयन हेतु जागरूक किया जायेगा एवं आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य माँ एवं बच्चों हेतु पारंपरिक खाद्य पदार्थों से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान की जाएगी। 

इस अभियान के तहत सुपोषण सखी, न्यूट्रीशन चैम्पियन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम नर्सों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मेरी थाली पोषण की थाली पर संस्था कार्य करेगी। पिंकी ने कहा की 

लाभार्थी छः वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं किशोरियाँ, गर्भवती महिलायें एवं दूध पिलाने वाली माताएँ  को चिन्हित करके उनको दूसरी माताओं को प्रेरित करने के लिए उपयोगी होगी। वविता कुर्मी ने कहा की इसका उद्देश्य आम नागरिकों के बीच पोषण को लेकर जागरूकता उत्पन्न करना 

लाभ पौष्टिक आहार एवं जागरूकता बढ़ाना। धर्म गिरी ने कहा की पोषण माह का मुख्य उद्देश्य  गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं एवं 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं किशोरियों‌ में पोषण से संबंधित समस्याओं का समापन करते हुए  सुपोषित भारत के स्वप्न को हकीकत में परिवर्तित करना है। ललित ओझा ने कहा की इस वर्ष, इस अभियान को मुख्यतः “महिला और स्वास्थ्य” एवं “बच्चे और शिक्षा” के विषय पर केंद्रित किया गया है, जिसके तहत विभिन्न संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करके आम नागरिकों को पोषण के महत्त्व को बताते हुए उनमें जागरूकता उत्पन्न की जाएगी।

विनोद पूरी ने कहा की  इसके साथ ही, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पहचान एवं आउटरीच कार्यक्रम भी तैयार किये गए है। 

इसके अतिरिक्त छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों के लिए जागरूकता अभियान, शिविर एवं मेलों के भी आयोजन किये जायेंगे।  है पूजा शर्मा ने कहा में स्कूल अधारित गतिविधियों के तहत पारंपरिक व्यंजनों पर विशेष ध्यान देते हुए “मेरीथाली मेरा पोषण” के माध्यम से पारंपरिक व्यंजनों एवं खाद्य पदार्थों को  पोषण कॉर्नर कार्यक्रम में शामिल किये जाने के कार्यक्रम संपादित होंगे। 

रवि गोयल ने टीम मीटिंग में कहा की इस बार पोषण माह में प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक गतिविधि जैसे पीटीएम मीटिंग, मिलेट का प्रमोशन, हेल्थी प्लेट ऑफ द माह , गेम के माध्यम से प्रोग्राम , रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य माताओं एवं बच्चों हेतु पारंपरिक खाद्य पदार्थों से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान की जाएगी। एवम जागरूकता लाई जाएगी। प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन के कोर ग्रुप की टीम को आज रवि गोयल द्वारा पोषण माह पर पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

No comments:

Post a Comment