व्यासपीठ से आचार्य प्रदीपानन्द जी भारद्वाज करेंगें कथा का वाचन, निकली भव्य कलश यात्राशिवपुरी- शहर के घोसीपुरा स्थित शीतला माता मंदिर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन समाजसेवी श्रीमती प्रेमबाई-राजाराम हिन्नवार(ग्वाल) परिवार के द्वारा आयोजित की गई है। यहां कथा प्रारंभ से पूर्व स्थानीय राजेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाऐं एवं बालिकाओं सहित समाजजनों ने भागीदारी की।
कथा प्रारंभ से पूर्व यजमान राजाराम हिन्नवार व उनके परिजनों नाथूराम, चन्द्रभान,माधौ, गोपाल, चतुर्भुज हिन्न्वार सहित श्रीमती सुनीता-जगन्नाथ एवं श्रीमती रानी-राकेश हिन्न्वार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पूजन कराया गया तत्पश्चात व्यासपीठ से आचार्य पं.श्री प्रदीपानन्द जी महाराज के द्वारा अपनी सुमधुर वाणी में कथा का रसपान कराया गया। कथा में मुख्य रूप से पहले दिवस की कथा में कथा का महत्व बताया गया जिसमें एक आयोजन से संपूर्ण प्राणियों का कल्याण होता है साथ ही कथा श्रवण के साथ-साथ उसे आचरण में भी उतारना चाहिए तभी यह मानव जीवन सार्थक होता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्वाल समाज के बन्धुजन कलश यात्रा व पहले दिवस की कथा में शामिल हुए। कथा प्रतिदिन दोप.12 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित की गई है।
No comments:
Post a Comment