---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 11, 2023

इण्डस्ट्रीयल एरिया में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन के समर्थन में व्यापारियों के द्वारा किया गया स्वागत




कहा व्यापारिक हितों में कार्य करती है भाजपा पार्टी, इसलिए भाजपा को अपना समर्थन प्रदान करने में सहयोग दें

शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशी देवेन्द्र जैन (पत्ते वाले) के समर्थन में शहर के इण्डस्ट्रीयल एरिया में व्यापारियों के द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन के साथ जनपद अध्यक्ष रघुवीर रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मवीर रावत, वार्ड क्रं.37 से पार्षद गौरव सिंघल, वार्ड क्रं.17 से पार्षद राजा यादव आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

इस दौरान व्यापारियों की ओर से विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), सूरज जैन, एड.विष्णु गोयल, चन्द्रसेन जैन, दीपक गोयल, विनय कुमार, महेश कुमार, नितिन गुप्ता, अशोक गुप्ता कार्या वाले, राधेश्याम भटनावर वाले, मुकेश कुमार, अजय कुमार, केशव गोयल, चन्द्रप्रकाश, राजेश जैन, पदम जैन लुकवासा वाले, विनोद जोशी, महेन्द्र जैन, राजेन्द्र गोयल, अजय सैगाढ़ा वाले, रिंकेश पिपरघार वाले, आशीष जैन, ख्याली कुशवाह, मुकुल महाराज, लक्ष्मी भारती, महेन्द्र रजक, महेश शिवहरे, होतम बघेल, निक्की जैन, टिंकल, रामबाबू कुशवाह वारदाना वाले, संजीव, सौरभ जैन वारदाना वाले सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। 

इस अवसर पर उपस्थित इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र के व्यापारियों को भाजपा प्रत्याशी देेवेन्द्र जैन ने आश्वस्त किया कि व्यापारिक हितों में कार्य करने वाली पार्टी भाजपा ही है इसलिए भाजपा को अपना समर्थन प्रदान कर सहयोग दें, इसके अलावा कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस का चरित्र और कार्यशैली विनाशलीला की रही है विकास से उसका ना कोई नाता है ना विकास की नीयत, जब-जब कांग्रेस के हाथ में सत्ता आई है इन्होंने देश और प्रदेश को बर्बाद कर अपनी जेब भरने के अलावा कुछ काम नहीं किया।

इस दौरान देवेंद्र जैन ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस आएगी नहीं अगर भूल से आ गई तो लाडली बहना योजना बंद करेगी। ना लाडली रहेगी ना बहना रहेगी। ये अगर आ गए तो सारी योजनाओं पर ताला लगा देंगे। लेकिन अब जनता इनके सत्ता में आने के रास्ते पर ही ताला लगा देने का संकल्प ले चुकी है। कार्यक्रम का संचालन हिमांश अग्रवाल व प्रांशुल अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

No comments: