Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 26, 2023

महापुरूषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छ कर मनाया एनसीसी का स्थापना दिवस


शिवपुरी
-महापुरूषों की प्रतिमाओं को स्वच्छता के रूप में साफ-सफाई करते हुए एनसीसी कैडेटों के द्वारा संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर कैडेटों ने हरेक महापुरूष के जीवन का पहले स्मरण किया और उनके विचारों को ग्रहण करते हुए बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया तत्पश्चात महापुरूष प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया। 

एनसीसी दिवस के अवसर पर आईटीआई शिवपुरी में 33 म.प्र.बटालियन एनसीसी सागर द्वारा संचालित एनसीसी के कैडेट्स ने सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा की साफ-सफाई की एवं माल्यार्पण किया, उसके बाद राष्ट्रवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा की साफ-सफाई की एवं माल्यार्पण किया। तत्पश्चात संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा की साफ-सफाई की एवम माल्यार्पण कर साफ सफाई का संदेश देते हुए सभी महापुरुषों को याद किया गया। इस अवसर पर आईटीआई शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन विवेक सिंह तोमर, जी.पी.ठाकुर, देवेन्द्र लोधा, सीनियर अंडर ऑफीसर धीरेंद्र सिंह बुंदेला आदि उपस्थित थे, उनके इस कार्य की संस्था के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने सराहना करते हुये एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment