---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 10, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित


भारत संकल्प यात्रा में जनप्रतिनिधि करेंगें भागीदारी, संबंधितों को सौंपे दायित्व

शिवपुरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आज भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से आवश्यक चर्चा भी की जाएगी। 

    जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनप्रतिनिधि भी भागीदारी करें और इसके लिए संबंधितों को उत्तरदायित्व सोंपे। यात्रा के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष रथ तैयार किए गए हैं जो पंचायत में घूम कर सरकार के लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जण्डेल सिंह गुर्जर, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन, उपाध्यक्ष पवन जैन, अशोक खंडेलवाल, दिलीप मुद्गल, मंत्री मनीष अग्रवाल, मुकेश चौहान, अवतार सिंह गुर्जर,  जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, आईटी सेल सह प्रभारी रमन अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।

No comments: