Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 27, 2023

अखिल भारतीय गीता परीक्षा में नैना तिवारी ने मारी बाजी


शिवपुरी-
विश्वगीता प्रतिष्ठानम् द्वारा गीता आंलम्पियाड परीक्षा कई राज्यों के सैकड़ो विद्यालयों में संपन्न कराई। विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओ को जिला परीक्षा में सम्मिलित कराया गया। जिला परीक्षा के प्रभारी रामकुमार शुक्ला संस्कृत विद्यालय करेरा के प्रभारी रहे। शिवपुरी जिले में नैना तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मध्य भारत प्रांत की परीक्षा में नैना तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

विश्वगीता प्रतिष्ठानम के विष्णु प्रसाद शर्मा केंद्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि अखिल भारतीय गीता सम्मेलन ग्वालियर में अखिल भारतीय गीता आंलम्पियाड परीक्षा भाग 2 जिसमें कई प्रान्तो के छात्र/छात्रोंओ ने भाग लिया। परीक्षा के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा दतिया, श्रवण कुमार उपाध्याय दमोह एवं देवीलाल शर्मा साडोरा जिला अशोकनगर रहे। जिसमें शिवपुरी जिले की नैना तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नैना तिवारी को राशि 1100 का नगद पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। नैना तिवारी ने शिवपुरी जिले को गौरवान्वित किया। विश्व गीता प्रतिष्ठान की ओर से नैना तिवारी विद्यालय शिक्षक परिवार एवं डायरेक्टर सेठ जयप्रकाश चौधरी को हार्दिक शुभकामनाए दी।

No comments:

Post a Comment