---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 3, 2024

आयुष्मान कार्ड की वजह से हुआ पथरी का ऑपरेशन


शिवपुरी-
शहर की मनियर निवासी नीलम सोनी के जीवन में आयुष्मान कार्ड वरदान बनकर सामने आया है। आयुष्मान कार्ड ने उन्हें एक नया जीवन प्रदान किया है। अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो ये आज आसानी से और नि:शुल्क अपना पथरी का ऑपरेशन नहीं करा पाती। नीलम सोनी कहती हैं कि किडनी में पथरी की बीमारी होने के कारण बहुत परेशान थी। मुझे फिर जानकारी मिली की आयुष्मान कार्ड अगर हो तो मेरा किडनी का इलाज संभव हो सकता है लेकिन मेरे पास आयुष्मान कार्ड तो था लेकिन मुझे पता नहीं था कि कैसे मुफ्त इलाज मिले। फिर मैने शासकीय हॉस्पीटल में जाकर जानकारी ली तो उन्होंने मुझे बताया कि आपका आयुष्मान कार्ड से पथरी का ऑपरेशन किया जा सकता है। जिसमें आपको एक भी रूपए देने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद मेरा ऑपरेशन हुआ। मैंने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया और अपना इलाज करवाया। हितग्राही नीलम सोनी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मध्यप्रदेश शासन का धन्यवाद दिया है।

No comments:

Post a Comment