---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 20, 2024

अभा विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर किया प्रदर्शन



22 जनवरी को शिक्षण संस्थान के अवकाश के बाबजूद भी शिक्षकों के प्रशिक्षण कराए जाने का किया विरोध

शिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गौरव राजपूत ने बताया कि आज सारा भारत राममय है, 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है उसके उपलक्ष्य में सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों का अवकाश रखा है पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उसी दिन शिक्षको को प्रशिक्षण के लिए बुलाने का आदेश जारी किया था व जिला शिक्षा अधिकारी बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जिले में कई जगह सरकारी शिक्षक प्राइवेट कोचिंग संचालित कर रहे है उन पर भी कोई कार्यवाही नही की गई, इसलिए विद्यार्थी परिषद को आज उग्र आंदोलन करना पड़ा, आंदोलन के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया व 22 जनवरी को शिक्षको के होने वाले प्रशिक्षण को निरस्त कर आगामी तिथियों में कराने का आदेश जारी किया। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व नगर सह मंत्री शिवपुरी गौरव राजपूत, पालिटेक्निक कॉलेज परिसर अध्यक्ष गौरव शर्मा, कॉलेज परिसर अध्यक्ष सूरज गुर्जर, यूआईटी कॉलेज परिसर अध्यक्ष देव शर्मा, शुभम धाकड़, शिवम शर्मा, पीयूष शर्मा, देव शर्मा, मयंक रजक, अमन धाकड़ एवं नगर की आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: