Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 29, 2024

दून पब्लिक स्कूल के किड्स कार्निवाल में दिखी मिनी राजस्थान की झलक



समय का सही प्रबंधन करें,अच्छा इंसान बने राष्ट्र प्रेमी बने- डाँ. के.पी. यादव 

संसद  में सौ फीसदी उपस्थित रहने वाले एवं परफोर्मेंश के मामले में मध्य प्रदेश में प्रथम व देश में अठत्तर (78) स्थान प्राप्त 

शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद डाँ. के.पी.यादव ने देश के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी के किड्स कार्निवाल में बतौर मुख्य अतिथि पधारकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गण को संदेश दिया कि समय का सही प्रबंधन करें। मैं स्वयं स्कूल से लेकर सांसद बनने तक समय पर कार्य करने का विशेष ध्यान रखता हूँ। सांसद डाँ. के.पी.यादव ने कहा अच्छे डॉक्टर,इंजीनियर अधिकारी,व्यवसायी तभी बन सकते है जब आप स्वयं अच्छे सुसंस्कृत इंसान बनेंगे।

सांसद डाँ. यादव ने कहा दून पब्लिक स्कूल ने भारत की बहुलतावादी संस्कृति की झलक पेश की है। आज राजस्थान की संस्कृति से बच्चों को रूबरू कराकर कला संस्कृति,वीरता व देश प्रेम की भावना का संचार कर उल्लेखनीय कार्य किया है। आपने इसके लिए दून पब्लिक स्कूल के संचालक,स्टाफ,विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाऐं दी।

अतिथिगण का स्वागत डाँ. खुशी खान,शाहिद खान एवं डाँ. शरत चन्द्रन ने बुके भेंट कर किया ।सभी अतिथिगणों का परिचय अखलाक खान ने दिया संचालन अपेक्षा शर्मा ने किया। ऐजुकेटर,द्रोणाचार्य आवार्ड,यू.के से बेस्ट ऐजुकेटर अवार्ड प्राप्त दून पब्लिक स्कूल नेशनल नेटवर्क के निदेशक डाँ. शरत चंद्रन ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों को वोकेशनल शिक्षा से जोड़ा जा रहा है ।साथ ही मूल्यांकन पद्वति में बदलाव छात्रों के उचित मूल्यांकन में सहायक होगा ।डाँ. शरत चन्द्रन ने कहा कि दून स्कूल समूह में इसे लागू भी कर दिया गया है।

मंच पर मौजूद विशिष्ट अतिथिगण आई.टी.बी.पी शिवपुरी के डीआईजी रोशनलाल ठाकुर,सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रवीण थपलियाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कत किया।

अभिभावकों एवं दर्शको ने की ऊंट , घोड़े  ,बग्गी की सवारी

राजस्थानी संस्कृति पर आधारित मेले में आगंतुको ने रविवार का भरपूर उपयोग किया। प्रसिद्व चिकित्सक डाँ. प्रियंका गर्ग ऊंट की सवारी करती नजर आई तो  जावेद खान अमरीन खान बग्गी पर सवार होकर मेेले में घूम रहे थे। बच्चों ने घुड सवारी का आंनद लिया। सजे संबरे ऊंट,घोडा, बग्गी पर सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण थपलियाल सहित अधिकांश दर्शकों ने सवारी की।

 सेल्फी पॉइन्ट झोपडी बनी आकर्षण का केन्द्र 

दून स्कूल शिवपुरी मेला परिसर में निरूपमा भटनागर की देख-रेख में बना सेल्फी पॉइंट। राजस्थानी ग्रामीण परिसर झोपडी का सीन क्रिएट किया था ।इस सेल्फी पॉइट पर डीआईजी आई.टी.वी.पी रोशनलाल ठाकुर एवं परिवार सहित प्रसिद्व डाँ. पी.डी.गुप्ता, डाँ. एन.वी. शरत चन्द्रन, एडवोकेट परवेज कुर्रेशी फेमिली, भोपाल से पधारे बहीद मंसूरी परिवार ,लेखक एवं पत्रकार जाहिद खान, डिप्टी कमांडेंट दिनेश खटक परिवार,सुनील कुमार, अखलाक खान सहित अनेक लोगों ने सेल्फी ली, फोटोग्राफी करवाई।

ट्रेडीशनल फैशन शो में अमरमंगल परिवार बना विजैता

मेला परिसर में परम्परागत फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें मारवाडी ड्रेश में रेम्प वॉक कर अमर मंगल परिवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डाँ. चिंकी अग्रवाल एवं परिवार ने बेटी बचाओं का संदेश देते हुए रेम्प पर शानदार प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, गौरव जैन, डिप्टी कमांडेंट दिनेश खटक सहित तैईस परिवारों ने पारम्परिक परिधान में देश की प्राचीन संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकों से प्रसंशा पायी। विजेता परिवार  को आई.टी.वी.पी डीआईजी रोशनलाल ठाकुर कमांडेंट सीआरपीएफ प्रवीण थपलियाल दून स्कूल के डायरेक्टर डाँ.खुशी खान ने क्राउन पहनाकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

 दुनिया के 44 देशों में जा चुके राजस्थानी लोक कलाकारों की दिलकश व हैरत अंगेज प्रस्तुति 

राजस्थानी लोक कलाकारों ने भंवई नृत्य,मयूर डांस,कच्ची घोडी नृत्य,महिला कलाकारों द्वारा सिर पर मटकी रखकर व उसमें आग जलाकर नृत्य,सिर पर सात चौकियां रखकर नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शको को अभिभूत कर दिया, अल्का दुलारी जैन कर्मयोगी, अंविका गर्ग ने दुनिया के चबालीस देशों में राजस्थानी लोकगीत,नृत्य शो करके अपने हुनर का प्रदर्शन कर भारतीय लोक संस्कृति कर प्रसार किया है। शिवपुरी का सौभाग्य है कि विश्व प्रसिद्व कलाकारों ने दून पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित मेले में प्रस्तुति दी है।

 आधुनिक जीवन वाले समय में लोगों ने खेली सितोलिया,कंचें 

दून पब्लिक स्कूल के मेले में कोट शूट पहने लोग पुराने खेल प्रतियोगिता,कंचे (अंटी गोली), रस्सा खींच मटकी फोड जैसे खेल देखकर अपने आप को रोक नही सकें, बचपन की यादें लौट आई और जमकर परम्परागत खेलों को परिवार सहित खेलकर खूब मस्ती की।

मेले की खासियत ये रही कि दून स्कूल परिसर में हमेें मुंशी प्रेमचंद के गांव का आभास दिला रहे थें तो राजस्थान के वीर शासक पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथा, चन्दर वरदायी की “पृथ्वीराज रासो” का जिक्र करते दर्शक अभिभूत थे व गर्व कर रहे थे अपने देश की बहुलतावादी खूबसूरत संस्कृति की।

संपूर्ण आयोजन में सेकेण्ड इन कमाण्ड सुनील कुमार,वहीद मंसूरी,डाँ. निसार अहमद, हेमन्त ओझा,मुकेश सिंह चौहान,हाजी वासित अली,कमांडेंट फैयाज खान,इकवाल कुर्रेशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। आभार एसएमसी दून स्कूल के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment