Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 13, 2024

ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के द्वारा 'सहोदया इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता'2023-24 का आयोजन किया गया


मुख्य अतिथि सुबोध अरोरा एवं श्रीमति नीलम अरोरा के द्वारा सभी खिलाडिय़ों को संबोधित कर किया गया सम्मानित

शिवपुरी-शहर के सुप्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के द्वारा सहोदया इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता 2023़-24 का आयोजन वीर सावरकर पार्क में किया गया। जिसमें शिवपुरी शहर के सहोदया ग्रुप के अंतर्गत सभी स्कूल के बच्चों ने हाइपर और लाइनर स्केटिंग में अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ बच्चे आर्या अग्रवाल, अग्रिमा जैन, अक्षत, तनिष्का सिंघल, ईशान्या भार्गव, मान्या गुप्ता, शान्वी ओझा, रक्षा भार्गव, काव्य गुप्ता, हृदय हरियानी, आर्यन श्रीवास्तव, नैतिक तिवारी, र्धर्य जैन, मैदान्श गुप्ता, अक्षत गोयल, आरूष जैन, आन्या अग्रवाल, मानविक गोयल, हर्षित नरूला, युवराज शिवहरे ने ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल से एवं कई अन्य बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया। सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा एवं श्रीमती नीलम अरोरा ने ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया जिसमें ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनीष गुप्ता एवं समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों को बधाई दी।

दून स्कूल के बच्चों ने जीते स्केटिंग में पुरस्कार


सहोदया इंटर स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट में भागीदारी करते हुए दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 9 आयु वर्ग एवं अंडर 11 आयु वर्ग में तीन-तीन पुरस्कार प्राप्त किए। अंडर 9 आयु वर्ग गल्र्स में निमरत कौर प्रथम, उम्मेहानी खान द्वितीय और साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं अंडर 11 आयु वर्ग बॉयज में यश धाकड़ प्रथम, हितेश और ऋषि शर्मा ने तृतीय स्थान पर रहकर ट्राफी व गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इस टूर्नामेंट में साथ स्कूल के खिलाडयि़ों ने भागीदारी की। 

दून स्कूल की रही प्रथम भागीदारी उल्लेखनीय है कि दून पब्लिक स्कूल को हाल ही में सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हुई है जिससे वह भी सीबीएसई संगठन सहोदया के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का हकदार हो गया है। यह स्कूल की सहोदया अंतर्गत प्रथम भागीदारी थी जिसमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 पुरस्कार जीते। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दून स्कूल की संचालिका डॉ. खुशी खान, प्राचार्य अभिषेक शर्मा एवं समस्त स्टाफ, मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने स्केटिंग कोच आसिफ खान व समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यह आयोजन ईस्टर्न हाइट्स स्कूल के द्वारा आयोजित किया गया था।

No comments:

Post a Comment