Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 22, 2024

अभा यादव महासभा मप्र का राष्ट्रीय अधिवेशन 3 मार्च को जबलपुर में



शिवपुरी आगमन पर राष्ट्रीय टीम का किया गया आत्मीय स्वागत

शिवपुरी- सामाजिक सहभगिता और संगठन निर्माण को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्यप्रदेश का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 3 मार्च को मप्र की संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में संपूर्ण राष्ट्र भर से समाजजन शामिल हो इसे लेकर राष्ट्रीय टीम का जिला मुख्यालय शिवपुरी प्रवास पर आई। यहां स्थानीय एबी रोड़ स्थित बालाजी धाम के निकट यादव होटल पर राष्ट्रीय नेतृत्व टीम की आगवानी अभा यादव महासभा मप्र के प्रदेश महासचिव कल्याण सिंह यादव (बंटीभैया)के द्वारा आगवानी की गई।

यहां राष्ट्रीय टीम से योगेंद्र सिंह मंडलोई (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा), मनोज यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा यादव महासभा) दिग्विजय सिंह यादव पधारे जिनका आत्मीय स्वागत यादव महासभा मप्र के द्वारा किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और संपूर्ण जिले व संभाग से अधिक से अधिक संख्या में यादव समाज के बन्धुजन इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शालि हो ऐसा प्रयास करें और प्रचार-प्रसार में भी आगे रहें ताकि हरेक बन्धु तक यह संदेश पहुंच सके। इस अवसर पर कल्याण सिंह यादव बंटी प्रदेश प्रमुख महासचिव के साथ-साथ उपेंद्र यादव, आकाश यादव, हंसराज यादव, श्याम यादव, माछी यादव, रमेश यादव आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment