---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 22, 2024

बोर्ड परीक्षा : 10वीं के विज्ञान की परीक्षा में 24 हजार 829 में से नहीं पहुंचे 808 परीक्षार्थी


चाक चौबंद व्यवस्थाओंं का असर, कहीं कोई नकल प्रकरण नहीं हुआ दर्ज

शिवपुरी। जिले में इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के सतत निर्देशन और बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी व सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी की प्रभारी मॉनीटरिंग का असर परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन के रूप में सामने आ रहा है। 10 वी और 12 वी के 60 फीसदी से अधिक  प्रश्रपत्र आयोजित हो चुके हैं और अब तक सिर्फ एक नकल प्रकरण दर्ज हुआ है। केन्द्रों पर शिक्षा विभाग के उडऩदस्तों के अलावा कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के स्थाई पैनल सतत निगरानी रखे हुए हैं। गुरूवार को भी 12 वी के विज्ञान विषय की परीक्षा सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण रही और कहीं कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया। इस परीक्षा में नामांकित 24 हजार 829 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 21 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 808 गैरहाजिर रहे। 10 वी का अब सिर्फ सामाजिक विज्ञान और एनएसक्यूएफ का प्रश्रपत्र आयोजित होना शेष रह गया है।

डीईओ-डीपीसी ने शहर तो क्रीड़ा अधिकारी ने नरवर में परखी परीक्षा
गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शहर के अशासकीय गुरूनानक स्कूल, आईपीएस झींगुरा सहित शासकीय तात्याटोपे हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी का निरीक्षण किया तो वहीं डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1, उमावि क्रमांक 2, गुरूनानक स्कूल व कन्या उमावि कोर्ट रोड केन्द्र का जायजा लिया, वहीं क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने कन्या उमावि नरवर, आदर्श जीवन डीएड महाविद्यालय, भारतीयम् पब्लिक स्कूल, प्रावि सिकंदरपुर, सिद्धीविनायक महाविद्यालय सहित मगरौनी के कन्या उमावि केन्द्र का निरीक्षण किया। इधर कलेक्टर द्वारा खोड़, पोहरी व भटनावर केन्द्रों पर नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने-अपने निर्धारित केन्द्रों पर परीक्षा का जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment