यज्ञ शाला में दी जाएगी प्रतिदिन आहुतियांशिवपुरी- नगर के वार्ड क्रं.17 लुधावली स्थित श्रीपाताली हनुमान मंदिर परिसर में 21 फरवरी से भव्य संगीतमय नव कृण्डात्मक हनुमत यज्ञ एवं सपादलक्ष हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ आज हुई जहां स्थानीय राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के कोर्ट रोड़, माधवचौक, गुरूद्वारा, झांसी तिराहा, आईटीआई मार्ग होते हुए गोपाल चक्की से होकर श्रीपाताली हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। बड़ी संख्या में घोड़े-बग्गी के साथ महिलाऐं व युवतियां सिर पर कलश लेकर निकली।
यहां श्रीपाताली हनुमान मंदिर महंत श्री लक्ष्मणदास जी महाराज के पावन सानिध्य में होने जा रहे इस भव्य धार्मिक आयोजन में यज्ञाचार्य के रूप में पं.सतीश कुमार जी शास्त्री कोलारस वाले, यज्ञाचार्य आचार्य पं.ऋषिकुमार शास्त्री आमोल वाले करैरा एवं संत श्री पनवेश्वर दस जी महाराज पुजारी मंदिर लुधावली के साथ मिलकर समस्त धर्मप्रेमीजन धर्मरूपी इस यज्ञ में अपनी आहुतियां देंगें। यहां कार्यक्रम की शुरूआत 21 फरवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ हुई तत्पश्चात पाठ प्रारंभ हुआ, इसके साथ ही आज 22 फरवरी को पंचाग पूजन मण्डप प्रवेश कार्यक्रम होगा, 24 फरवरी को अग्नि स्थापन(हवन) प्रांभ किया जाएगाऔर 01 मार्च को पूर्णाहुति एवं भण्डारे का कार्यक्रम रहेगा जिसमें दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुजन व श्रीपाताली हनुमान मंदिर के चरण सेवक शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगें।
नव दिवसीय इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए श्रीपाताली हनुमान मंदिर महंत श्रीलक्ष्मणदास जी महाराज अपने शिष्यों के साथ धर्म के इस कार्य में लगातार जनसंपर्क व जन सहयोग कर रहे है ताकि अधिक से अधिक धर्मप्रेमीन इस यज्ञ से जुड़कर अपने घर-परिवार, समाज और देश में सुख-समृद्धि व शांति की स्थापना हेतु धर्मलाभ प्राप्त कर सके। इसके पूर्व ठकुरपुरा, घोसीपुरा और लुधावली में भी धर्मप्रेमीजनों से मिलकर महंत श्रीलक्ष्मणदास जी महाराज ने समस्त श्रद्धालुओं से इस महान यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया और इस महान तप के बारे में उन्हें बताकर इसके मोक्ष मार्ग को भी प्रशस्त किया है। श्रीपाताली हनुमान मंदिर लुधावली में आयोजित होने वोल इस भव्य संगीतमय नव कृण्डात्मक हनुमत यज्ञ एवं सपादलक्ष हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण हैं।
No comments:
Post a Comment