Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 21, 2024

बोर्ड परीक्षा : कलेक्टर ने भटनावर, पोहरी सहित खोड़ के केन्द्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के स्थाई पैनल किए तैनात


-बुधवार से नियुक्त अधिकारियों ने शुरू किए निर्धारित केन्द्रों के निरीक्षण

शिवपुरी। जिले में जारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी लगातार मॉनीटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में परीक्षा की संवेदनशीलता और विश्वसनीयता को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उन्होंने जिले के भटनावर सहित पोहरी के तीन व खोड़ के चारों केन्द्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों को निरीक्षण के लिए अलग अलग निर्धारित केन्द्रों पर तैनात कर दिया है। इन प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को हायर सेकेण्डरी की परीक्षा से ही उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण शुरू कर दिये है। यह सभी अधिकारी अब शेष सभी परीक्षाओं में निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा व एसीईओ एनके जैन को पोहरी के तीनों परीक्षा केन्द्र एवं उमावि भटनावर परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा है तो वहीं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल को उमावि खोड़ व मावि खोड़ तथा जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद भार्गव को खोड़ के अशासकीय संत श्रीकैलाशगिरी व अशासकीय रोज गार्डन केन्द्र के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी भी लगातार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर परीक्षा के व्यवस्थित व सुचारू संचालन पर निगाह रखे हुए हैं।

16 हजार 227 परीक्षार्थी कैमिस्ट्री सहित पाँच विषयों की परीक्षा में हुए शामिल
बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में बुधवार को 12 वी के 5 विषयों की परीक्षा 67 केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को कैमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट्री ऑफ साइंस एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग पेंटिंग व गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान विषय के प्रश्रपत्र आयोजित किए गए जिनमें 16 हजार 702 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 16 हजार 227 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 475 गैरहाजिर रहे। सबसे ज्यादा 134 परीक्षार्थी पिछोर के केन्द्रों पर अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

डीईओ नरवर, डीपीसी दिनारा तो क्रीड़ा अधिकारी पहुंचे कोलारस के केन्द्रों पर
बोर्ड परीक्षाओं में जहां विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षा विभाग द्वारा स्थाई पैनल नियुक्त किए गए हैं तो वहीं विभागीय अधिकारी भी लगातार परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बुधवार को नरवर के अशासकीय सिद्धीविनायक, भारतीयम् पब्लिक स्कूल व कन्या उमावि केन्द्र का निरीक्षण किया जबकि डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के तात्याटोपे फिजिकल कॉलोनी सहित दिनारा के शासकीय उमावि व मावि परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया, वहीं क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने कोलारस के मॉडल उमावि, कन्या उमावि, सीएम राइज उत्कृष्ट उमावि, सरस्वती ज्ञान मंदिर जगतपुर केन्द्र सहित उमावि खरई तेंदुआ केन्द्र का निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment