शिवपुरी/पोहरी-कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र ने चिन्हित शालाओं में एफ एल एन सर्वे कराया गया। पोहरी विकासखंड में प्रदेश स्तर से ओ आई सी श्री राकेश कुमार पांडेय के साथ जिला निपुण प्रोफेशनल कु .रितिका प्रजापति, डाइट से मनीष जैन, बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव एवं बीएसी भरत सिंह धाकड़ द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैहटा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोराना का भ्रमण कर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। ओआईसी श्री पांडेय द्वारा सर्वे कार्य की सराहना करते हुए कार्य को और अधिक बेहतर करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। पोहरी विकासखंड में 10 चिन्हित शालाओं कक्षा 2 एवं 3 में अध्ययनरत बच्चों का एफ एल एन सर्वे किया गया। इस सर्वे हेतु जिला बुनियादी शिक्षण संस्थान शिवपुरी द्वारा प्रत्येक कक्षा में दो दो फील्ड इन्वेस्टिगेटर को सर्वे हेतु लगाया गया। जिन्होंने टूल्स के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक स्तर को जांचा।
शिवपुरी/पोहरी-कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र ने चिन्हित शालाओं में एफ एल एन सर्वे कराया गया। पोहरी विकासखंड में प्रदेश स्तर से ओ आई सी श्री राकेश कुमार पांडेय के साथ जिला निपुण प्रोफेशनल कु .रितिका प्रजापति, डाइट से मनीष जैन, बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव एवं बीएसी भरत सिंह धाकड़ द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैहटा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोराना का भ्रमण कर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। ओआईसी श्री पांडेय द्वारा सर्वे कार्य की सराहना करते हुए कार्य को और अधिक बेहतर करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। पोहरी विकासखंड में 10 चिन्हित शालाओं कक्षा 2 एवं 3 में अध्ययनरत बच्चों का एफ एल एन सर्वे किया गया। इस सर्वे हेतु जिला बुनियादी शिक्षण संस्थान शिवपुरी द्वारा प्रत्येक कक्षा में दो दो फील्ड इन्वेस्टिगेटर को सर्वे हेतु लगाया गया। जिन्होंने टूल्स के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक स्तर को जांचा।
No comments:
Post a Comment