Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 21, 2024

जनपद पंचायत सीईओ गुर्जर को दी विदाई


विगत 3 बर्ष के सफल कार्यकाल की सभी ने की सराहना

शिवपुरी/कोलारस-बुधवार को जनपद पंचायत सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर को स्थानीय देव होटल पर भावभीनी विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। हाइवे किनारे स्थित देव होटल में जनपद पंचायत के सभी प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने सीईओ गुर्जर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति अमित यादव, सिंधिया समर्थक हरिओम रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान सहित सभी सरपंच और सचिव शामिल हुए। इसके उपरांत राई रोड स्थित एक समाचार पत्र कार्यालय पर भी मीडियाकर्मियों साथी विवेक व्यास,,राहुल शर्मा,संजय शर्मा,निश्चय भार्गव,सत्यम शर्मा ने सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर का माल्यार्पण कर शॉल, श्रीफल भेट कर विदाई दी। ज्ञात हो कि हालही में कोलारस से सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर का स्थानांतरण कोलारस से उज्जैन हो गया है।  

No comments:

Post a Comment