समाधान आपके द्वार योजना के तहत पंचम शिविर की तैयारियों को लेकर हुई बैठकशिवपुरी-उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव ने समाधान आपके द्वार योजना के पंचम चरण शिविर की तैयारी के संबंध में आज एडीआर भवन शिवपुरी के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।
बैठक में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत रखे जाने वाले प्रकरणों जैसे वन विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, राजस्व विभाग, न्यायालय में रखे जाने वाले राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाऐं आयुष्मान, आधार, समग्र आईडी जैसी योजनाओं अंतर्गत तैयार प्रकरणों के संबंध में एवं तैयार प्रकरणों को गूगल शीट में अपडेशन किये जाने के संबंध में अपडेट जानकारी ली तथा समाधान शिविर के वृहद प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए निर्देश दिये गये कि शहर के प्रमुख चौराहे पर फ्लेक्स बोर्ड एवं नगरपालिका के सफाई वाहनों पर आवश्यक रूप से समाधान एवं लोक अदालत के जिंगल्स चलाये जाने चाहिए एवं समस्त विभागों के लेवल 1 के अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर किये जाने वाले कार्याकलाप के फोटोग्रा्स, वीडियो की जानकारी जिला प्राधिकरण को देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार च?ार, समाधान योजना के नोडल अधिकारी एम.के.जैन, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, डॉ.अल्का त्रिवेदी, प्रभारी सीएमओ. नगरपालिका शिवपुरी सचिन चौहान, सौरभ गौर, मनोज दुबे, सचिन्द्र सिंह तोमर, अमन सक्सेना सहित नगरपालिका, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment