Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 26, 2024

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा की गई कैंसर अवेयरनेस बाईक रैली, की सेवा कार्यों की शुरूआत







कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर आमजन को दिया संदेश, हाथों में तख्तियों के साथ किया जागरूक

शिवपुरी- कैंसर जैसे रोग से घबराने की नहीं बल्कि डटकर सामना करने की आवश्यकता है लेकिन अधिकांश लोग इस बीमारी की जकड़ में आने से अपने आप को अहसहज महसूस करते है, कैंसर जैसे रोग से ऐसे हताश लोगों में नई ऊर्जा देने के लिए समाजसेवी संस्था शिवपुरी शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा एक जागरूकता बाईक रैली के साथ अपने सेवा कार्यों की शुरूआत की गई और बाईक व हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को कैंसर रोग के प्रति जागरूक किया गया।

जेसीआई पैट्रन जेसी किरण उप्पल एवं मैंटर जेसी अनु मित्तल की प्रेरणा से नवगठित जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था की नवीन अध्यक्षा श्रीमती वैष्णवी पाराशर एवं सचिव अंकित सक्सैना व कोषाध्यक्ष अंकुर चतुर्वेदी के द्वारा अपने सेवा कार्यों की शुरूआत पिंकथोन नारी इन पिंकी साड़ी थीम पर आधारित कैंसर जागरूकता के माध्यम से की गई। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं समापन पर अतिथि फिजीकल थाना प्रभारी रजनी चौहान रही। 

इस दौरान शहर के पोलोग्राउण्ड से जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा पिंकथोन नारी इन पिंक साड़ी थीम के आधार पर बाईक जागरूरकता रैली निकाली गई जो शहर के कोतवाली, न्यू ब्लॉक, थीम रोड होते हुए माधव चौक तक पहुंची, यहां इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का रहा। इस रैली कि मुख्य अथिथि डॉ. श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं फिजिकल थाना प्रभारी श्रीमती रजनी चौहान रही जिन्होंने रैली प्रारंभ होने से पूर्व संस्था अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर एवं सचिव अंकित सक्सैना व अन्य सदस्यों ने मिलकर मुख्य अथिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। 

इसी के साथ रैली में उपस्थित मीडियाकर्मियों संजीव बांझल व सुश्री माणिका शर्मा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रैली पोलोग्रांउड से शुरू होकर यातायात सहायता केंद्र माधवचौक पर संपन्न हुई।  इस कैंसर जागरूकता रैली में करीबन 50 लोग शामिल हुए। रैली का उद्देश्य नगर वासियों को कैंसर जैसी सी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देना और उन्हें उसके लिए जागरूक करना रहा। 

जिसमें संस्था अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ मैंटर जेसी अनु मित्तल, पैट्रन जेसी किरण उप्पल, मेंबर्स जेसी शुद्धि शुक्ला, जेसी सुभाषिणी आचार्य, जेसी एड. ऐरिश खान, जेसी एड. दीपेश दुबे जेसी एड. श्रेय शर्मा, जेसी पीयूष पाराशर अथवा अन्य मेंबर्स शामिल हुए साथ ही सहभागिता के लिए उनको प्रमाण पत्र वितरित किए। सभी ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया। अंत में आभार संस्था सचिव अंकित सक्सैना के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment