---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 22, 2024

एसपी के निर्देशन में 71 गुम मोबाईलों को किया गया बरामद, किए सुपुर्द



शिवपुरी-
नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में सायबर सेल के द्वारा गुम हुये मोबाइलों को दीगर जिलों व दीगर राज्यों से बरामद किया गया और पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम हुये मोबाइलों में से 71 मोबाइलों को संबंधित लोगों को सुपुर्द किये गए। इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये है। 

जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद सायबर सेल प्रभारी सउनि. अजय पाल एवं उनकी सायबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 71 मोबाइल बरामद कर लिये हैं, जिन्हें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में लोगों को वापस किया गया, अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रसन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यबाद कहा। 

सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय पाल एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि अन्य राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी मे खोये हुये मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से बापस लाया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिये सराहना की है। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय पाल, प्रआर, विकास सिंह चौहान, आर. आलोक व्यास, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment