Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 16, 2024

भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के नामांकन जुलूस का व्यास परिवार ने किया भव्य स्वागत


शिवपुरी-
 शहर में जैसे ही भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया झांसी तिराहा पहुंचे तो यहां सर्वप्रथम व्यास परिवार के मुखिया प्रदेश संयोजक ब्राह्मण समाज रामजी व्यास व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास, राहुल व गोलू व्यास परिजनों के द्वारा आतिशी स्वागत किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आगमन के साथ ही यहां जोरदार आतिशबाजी की गई साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी गुलाब के फूलों की माला के साथ भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया गया। यहां बैनर-पोस्टरों और जोरदार महाराज साहब जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के जयघोष सुनाई दिए। 

इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम में सभी समाजों के युवाओं की उपस्थिति के साथ-साथ नगर पालिका के पार्षद एवं मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में पार्षद विजय शर्मा बिंदास, मट्टू खटीक, राजा यादव, कुलदीप रीना शर्मा, अनिल बघेल, अरुण पंडित, अभिषेक शर्मा बट्टे, मंगल सेंगर, हितेश कोठारी, अमन यादव, गौरव शर्मा, सौरभ लोट, बेटू पंडित, राम आदित्य भार्गव, राईन मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शराफत खान, समाजसेवी अकबर राईन, शकील राईन, अफजल राईन, इस्माइल राईन, शोएब खान, मुन्ना शाक्य, अरुण भार्गव, शाहिद सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे। इस स्वागत से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अभिभूत नजन आए और उन्होंने रामजी व्यास की पीठ भी थपथपाई साथ ही सभी के इस अभिवादन पर प्रसन्नता जताई।

No comments:

Post a Comment