Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 16, 2024

गांधी पार्क में श्रीजी की रथ यात्रा से प्रारंभ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव





शौरीपुर नगरी में हुआ ध्वजारोहण, पूरे देश से शिवपुरी पधारे जैन बंधु, आज मनेगा गर्भ कल्याणक महोत्सव, होगी भजन संध्या

शिवपुरी-चैत्र सुदी अष्टमी मंगलवार 16 अप्रैल के शुभ दिन जिनशासन के मंगलगान सहित नेमीनाथ भगवान की जयघोष से धर्म नगरी शिवपुरी गुंजामान हो उठी मंगलमय प्रसंग था श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारंभ का जिसका मंगलमय शुभारंभ श्री जिनेन्द्र रथ यात्रा से हुआ।

महोत्सव के महामंत्री मनोज जैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि प्रात:काल की मंगल बेला पर सकल दिगम्बर जैन समाज के साथ महोत्सव समिति के श्रावक-श्राविकाएं क्षत्री स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे, जहां श्रीजी को चांदी के रथ में विराजमान कर गजराज पर बाल तीर्थंकर के माता पिता के साथ मंगलगान के साथ नगर भ्रमण करते हुए महोत्सव स्थल शौरीपुर नगरी गांधी पार्क पंहुचे, जहां श्रीजी का मंगल अभिषेक कर श्री देव-शास्त्र-गुरु भगवंतों की पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। 

मीडिया प्रभारी आरती जैन ने बताया कि इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों सहित अष्ट कुमारिकाओं ने सुंदर मंगलाचरण कर सभी का मन मोह लिया पश्चात सौभाग्यशाली परिवार द्वारा प्रतिष्ठा मंडप का उदघाटन, प्रतिष्ठा मंच सहित याग मंडल का उदघाटन कर सीमंदर स्वामी, आचार्य कुंदकुंद देव, आचार्य अमृतचंद्र देव, पंडित टोडरमलजी, गुरुदेवश्री एवं बड़े पंडितजी साव रविंद्रजी आत्मन के चित्र का अनावरण कर बाल ब्रह्मचारी पंडीतश्री सुमतप्रकाशजी जैन एवं श्रेणिकजी जैन जबलपुर के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया एवं इंद्र इंद्राणियों ने याग मंडल विधान की आराधना की। सम्पूर्ण प्रतिष्ठा विधि युवा प्रतिष्ठाचार्य डॉक्टर मनोज शास्त्री जबलपुर एवं मंच निर्देशन पंडित संजय शास्त्री जेबर कोटा द्वारा किया गया।

आज मनेगा गर्भ कल्याणक महोत्सव
स्वागत अध्यक्ष राजकुमार जैन राजू एवं अमित शास्त्री ने बताया की आज महोत्सव के द्वितीय दिवस चैत्र सुदी नवमी बुधवार 17 अप्रैल के शुभ दिन गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा जिसका शुभारंभ प्रात: 6 बजे शांति जाप से होगा एवं पूरे दिन कार्यक्रम होंगे दोपहर में 2.45 को घट यात्रा एवं रात्रि में 8.30 से माता देवी की चर्चा के बाद 9.15 बजे से भजन सम्राट पंडित संजीवजी शास्त्री उस्मानपुर दिल्ली की आध्यात्मिक भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा जिसमे सकल समाज सादर आमंत्रित है।

No comments:

Post a Comment