Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 16, 2024

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर किया गया कन्या पूजन


शिवपुरी -
समाज सेवा के साथ-साथ हिंदू संस्कृति अनुरूप भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज सेवा संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा चैत्र नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 16 गौशाला परिसर में किया गया।
       जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर संस्था के द्वारा हिंदू संस्कृति में अष्टमी पूजन कार्यक्रम किया जाता है। ऐसी क्रम में इसी क्रम में संस्था के द्वारा स्थानीय वार्ड क्रमांक 16 स्थित गौ शाला के समीप शिव मंदिर पर पहुँच कर कन्या भोज का आयोजन किया गया साथ ही कन्याओं को बिस्किट के पैकेट एवं पैंसिल एवं इरेसर का वितरण किया गया, इसके साथ ही समाज सेवी राज कुमार विंदल के द्वारा कन्या रूपी बालिकाओं और अन्य बच्चो को बलून भी बांटे गए।कार्यक्रम के संयोजक राज कुमार बिंदल रहे उनके साथ संस्था सचिव पुनीत जैन, संजीव जैन, प्रगीत खेमरिया, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, मनोज अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पर आभार सचिव पुनीत जैन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment