सामग्री वितरण कर नव संवत्सर का किया स्वागत, मनाया गुड़ी पड़वा का पर्वशिवपुरी- एक कदम हिन्दू संस्कृति की ओर विषय को लेकर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के द्वारा दूरस्थ ग्रामीण नीमडाढ़ां पहुंचकर वस्त्र एवं पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया गया और इस वितरण सामग्री के साथ नव संवत्सर का स्वागत किया व सभी ने मिलकर गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया। इस दौरान सामग्री प्राप्त करने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रही थी।
जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद संस्था अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व सचिव संदीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था के द्वारा नव संवत्सर गुड़ी पड़वा के अवसर पर दूरस्थ ग्राम नीमडाढ़ा पहुंचकर स्कूली बच्चों को जरूरी पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण करते हुए नव संवत्सर का स्वागत किया और इसके साथ ही इन बच्चों के लिए इस सामग्री के साथ-साथ उन्हें फल आदि का वितरण भी किया गया।
नव संवत्सर का स्वागत करते हुए संस्था की संस्कृति के अनुरूप एक कदम हिन्दू संस्कृति की ओर विषय पर आधारित होते हुए यह सेवा कार्य किया गया। इस सेवा कार्य के तहत यहां भाविप शाखा विवेकानंद के द्वारा स्कूली बच्चों को वस्त्र, कॉपी किताब एवं फलों का वितरण किया गया। इसके पूर्व भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के द्वारा गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सभी सदस्यो को तिलक लगाकर नव वर्ष की बधाई दी और सेवा कार्य करने के लिए नीमडाढ़ा गांव पहुंचे जहां परिषद के सदस्यों के यहां मौजूद स्कूली बालिकाओं व बच्चों को नए वस्त्र, पठन-पाठ्न हेतु कॉपी किताब एवं फल वितरण कर मानवता की सेवा की।
संस्था के इस नव संवत्सर पर आयोजित सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष निशित गोयल सहित कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंह टोंगर-श्रीमती नुपुर गुप्ता, जितिन गुप्ता, पंकज जैन, विजय वर्मा, आनंद गुप्ता, आकाश गुप्ता, अर्पित बंसल, आयुष अग्रवाल, विशाल गुप्ता, वैभव गुप्ता, धनुष गुप्ता, चिराग जैन, प्रांशुल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव संदीप जैन के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment