---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 30, 2024

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की संगठन का विस्तार, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. विजय तिवार को बनाया विधि प्रकोष्ठ प्रभारी, किया सम्मान


शिवपुरी।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की जिला इकाई के बैनर तले संगठन विस्तार समारोह को लेकर बैठक हुई। बैठक की शुरुआत भगवान परशुराम की तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।

्र जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तमकान्त शर्मा ने ब्राह्मण समाज को मजबूत करने पर जोर देते हुए संगठन को धारदार व मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, वहीं जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी शिवपुरी को नियुक्त करते हुए जिला अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र सोंपा। पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने ब्राह्मण समाज से अपने गौरवशाली वैभव को पुन: प्राप्त करने व समाज को और मजबूत करने पर जोर दिया। पंडित विजय तिवारी वरिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि जो दायित्व मुझे मिला है इसे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ पूरा करूंगा।

इस मौके पर अधिवक्ता विजय तिवारी, सुरेश कुमार पाराशर, बालकृष्ण शर्मा, सुरेश कुमार भार्गव, बालकृष्ण मिश्रा, कुंज बिहारी पाराशर, नलिन अवस्थी, डॉ.सीपी उपाध्याय, सुरेंद्र पाठक, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, नरहरी प्रसाद अवस्थी, राजेंद्र पांडे, महेंद्र शर्मा  , गजानन शर्मा, विशंभर दयाल दीक्षित, विजय राजन शर्मा, दिलीप शर्मा, द्वारका प्रसाद भटेले, हरगोविंद शर्मा, सुरेश शर्मा ऐचवाड़ा समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित सुरेश पारासर धोलागढ़ वाले ने किया। अंत में आभार व्यक्त बालकृष्ण मिश्रा मनपुरा वालों ने किया।

No comments: