---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 23, 2024

श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ से पूर्व नगर में निकली भव्य कलश यात्रा









भागवत रत्न नवलेश दीक्षित महाराज ने दिया आर्शीवाद, बताया कथा वृतान्त का महत्व

शिवपुरी- नगर के एबी रोड़ स्थित शगुन वाटिका में श्रीमती गीता देवी गोयल, श्रीमती निशा गोयल, शिशिर गोयल, निखिल गोयल एवं अखिल गोयल परिवार के द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा स्थानीय श्रीहनुमान मंदिर माधवचौक से निकाली गई जो नगर के एबी रोड़ मार्ग से होते हुए कथा स्थल शगुन वाटिका पहुंची। यहां कथा आयोजक परिजनों के साथ अन्य महिलाऐं सिर पर कलश रखते हुए व कथा यजमान गोयल परिजन श्रीमद् भागवत कथा को सिर पर रखकर निकले जिनका नगर में पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत भी किया गया इसके साथ ही बग्घी में सवार कथावाचक आचार्य श्री नवलेश दीक्षित जी महाराज पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देते रहे।

इसके साथ कथा स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम श्रीगणेश पूजन एवं कलश पूजन किया गया तत्पश्चात कथा के आयेाजन में सर्वप्रथम कथावाचक आचार्य श्री नवलेश दीक्षित जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा महात्मय के बारे में बताया और किस प्रकार से एक आयोजन पूरे संसार को धर्ममय बना देता है की व्याख्या की। इस दौरान कलश पूजन एवं श्रीमद् भागवत पूजन कथा यजमान परिजनों के द्वारा किया गया। इसके साथ ही प्रतिदिन कथा स्थल शगुन वाटिका पर दोप.2 बजे से सायं 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा जिसमें शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालुजन धर्मलाभ प्राप्त कर सकेंगें।

आज होगा परीक्षित जन्म सहित शुकदेव संवाद
गोयल परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज कथा के द्वितीय दिवस के अवसर पर सोमवार  24 जून को व्यासनारद संवाद, कुंती भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, विदुर संवाद होगा तत्पश्चात कथा के अगले दिवस मंगलवार 25 जून को कपिल उपाख्यान, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, पुरंजन उपाख्यान, जड़ भरत, अजामिल उपायख्यान होगा, 26 जून को प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, बली वामन, श्रीराम जन्म कथा एवं श्रीकृष्ण जन्म (नंदोत्सव)मनाया जाएगा, 27 जून को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन, माखन चोरी, गौ चारण, वृन्दावन लीला एवं गोवर्धन पूजा होगी व छप्पन भोग दरबार सजेगा, 28 जून को महारास लीला, मथुरा गमन, कंश वध, गोपी उद्वव संवाद एवं श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह होगा, 29 जून को द्वारिका लीला कथा, सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद एवं भागवत कथा सार वृतान्त के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा।

No comments: