Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 23, 2024

रॉयल क्लब की अनूठ पहल, किसी पद दायित्व के करेंगें जनसेवा के कार्य


अपना घर आश्रम में प्रभुजियों को भोजन कराकर हुई सेवा कार्यों की शुरूआत

शिवपुरी- शहर के नव युवाओं ने समाजसेवा करने की अनूठी पहल की है जिसे नाम दिया गया है रॉयल क्लब शिवपुरी, इस संस्था में बिना किसी दायित्व के जनसेवा के कार्यो को मिलकर संस्था का हरेक सदस्य करेगा और सेवा के नए आयामों को स्थापित किया जाएगा। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर सेवा कार्यों की शुरूआत शहर के शारदा सॉल्वेन्ट के समीप स्थित अपना घर आश्रम पहुंचकर बेसुध प्रभुजियों की सेवा करने के साथ की गई जहां नव गठित रॉयल क्लब के सेवा कार्यों का शुभारंभ प्रभुजियों को भोजन कराने के साथ किया गया। इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि रॉयल क्लब संस्था का कोई भी पदाधिकारी समाजसेवा के लिए कोई दायित्व ग्रहण नहीं करेगा लेकिन जनसेवा और पीडि़ता मानव सेवा के कार्यों में आगे आकर संस्था का सहयोग करेंगें। 

इस संस्था में महिला-पुरूष दोनों एक समान होकर यह सेवा के कार्य समय-समय पर होने वाली सेवा गतिविधियों को करेंगें, रॉयल क्लब के इस सेवा कार्य की शुरूआत के समय संस्था के सदस्यों में पूनम जैन, डॉली अग्रवाल, राखी गुप्ता, पूनम राठी, शिखा अग्रवाल, वर्षा बिन्दल, रिंकेश अग्रवाल, रवि राठी, पुनीत भसीन, प्रतीक जैन, रोहित विरमानी, हर्ष मित्तल, लव अग्रवाल, भास्कर बिन्दल, विनय शर्मा, राजू हरियाणी, निश्छल गुप्ता, अर्जुन साहू, हर्षित बंसल व राजीव आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही संस्था ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में पौधरोपण, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों को भोजन सहित अन्य विभिन्न सेवा कार्यो को किया जाएगा और इन सभी कार्यों में संस्था के सभी सदस्य मिलकर योगदान देेंंगें और समाज में एक अनूठी समाजसेवा की मिसाल कायम करेंगे।

No comments:

Post a Comment