स्वागतकर्ताओं को गले लगाकर मनोबल बढ़ाया केन्द्रीय मंत्री ने
शिवपुरी- केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद अशोकनगर-गुना के बाद अंचल शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया के प्रथम नगरागमन पर भव्य गर्मजोशी के साथ सिंधिया समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय गुना वायपास से प्रारंभ हुआ यह स्वागत का काफिला झांसी तिराहा पहुंचा जहां नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा क्रेन के द्वारा बड़ी माला पहनाकर आगवानी की गई और सिंध जलावर्धन योजना की मंजूरी दिलाए जाने पर श्रीमंत के प्रति आभार भी जताया। इसके साथ ही झांसी तिराहा से खुली जीप में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सवार हुए जिसमें उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा शामिल रही।
इसके साथ ही आगे चलकर भाजपा महामंत्री सोनू बिरथरे व महामंत्री गगन खटीक के द्वारा मोगरा की बड़ी माला क्रेन के साथ पहनाकर स्वागत किया गया जिसे देख स्वयं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दोनों ही नेताओं को अपने खुले वाहन में बुलाया और पीठ थपथपाकर उनके इस स्वागत को सराहा। इसके आगे नपा के पार्षदों राजा यादव, विजय शर्मा बिन्दास, कुलदीप शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने मिलकर स्वागत किया।
इसी क्रम में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास व युवा भाजपा नेता राहुल रामजी व्यास के द्वारा भी आकर्षक लाईटिंग और बड़ी माला पहनाकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत किया गया जहां उन्हें एक स्मृति चिह्न के रूप में सिंधिया परिवार की चित्ताकर्षक तस्वीर भेंट की गई, यहां बड़ी माला के साथ राहुल रामजी व्यास ने अपने मित्रों के साथ स्वागत किया जिस पर सिंधिया ने इस स्वागत समारोह को सराहा। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा के द्वारा भी अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत का यह सिलसिला आगे बढ़ा तो यहां गीता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन शर्मा व युवा भाजपा नेता गिर्राज शर्मा के द्वारा अपने परिजनों सहित अन्य प्रायवेट स्कूल प्रबंधकों के साथ मिलकर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। स्वागत के इस क्रम में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा नेता राकेश सांवलदास गुप्ता वनस्थली, भाजपा पार्षद अनिल बघेल, वार्ड क्रं.37 से पार्षद गौरव सिंघल, राकेश गर्ग टिल्लू, पूर्व पार्षद आकाश शर्मा, वैश्य महासम्मेलन, लवलेश जैन चीनू सहित अनेकों सिंधिया समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर यहां ना-ना प्रकार से केन्द्रीय मंत्री बनकर प्रथम नगरा आगमन पर आए श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment