---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 9, 2024

एसडीओपी शर्मा ने किया बामौरकलां थाने का औचक निरीक्षण



शिवपुरी/बामौरकलां।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन पर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा शनिवार-रविवार दरमियानी देर रात्रि को अचानक बामौरकलां थाने का निरीक्षण किया। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जिले में हो रही वारदातों तथा क्राइम घटनाओं को देखते हुऐ शासन के दिशा निर्देशानुसार  थाने तथा चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं निरीक्षण के दौरान पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा देर रात्रि बामौर कलां थाने का औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान थाने का रिकॉर्ड, शस्त्र, सीसीटीएनएस, हवालात तथा मालखाना आदि को चैक किया गया। 

इस मौके पर थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने थाना प्रभारी से गस्त करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली तथा आसपास के क्षेत्र में जहां क्रेटिकल एरिया है वहां भी गस्त करने को कहा गया, साथ ही इस मौके पर जब एसडीओपी शर्मा से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के चौरी, डकैती हिंसा जैसे अपराध न हों, इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तेदी के साथ लगा हुआ है। क्षेत्र में गस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस के वाहनों के उडऩदस्ते बनाए गए हैं। पिछोर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हिंसा ,अपराध न हो इसको रोकने के लिए हम लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे है। ऐसे कार्यों में पुलिस को आम जनता की भी आवश्यकता पड़ती है जो पुलिस के कार्यों में सहयोग करें।

No comments: