Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 9, 2024

श्रीमद भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ




शिवपुरी-
धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में रविवार को संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के भव्य आयोजन की शुरूआत रविवार 9 जून कलश यात्रा के साथ की गई यहां कथा 16 जून तक जारी रहेगी। यहां कलश यात्रा बगीचा वाले हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल आईपीएस स्कूल के पास शंकरपुर झींगुरा स्थित कथा के मुख्य यजमान राजाराम कुशवाह कोठी वाले परिवार तक पहुंची। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित सतीश कौशिक जी महाराज वृन्दावन धाम के साथ कथा के मुख्य याजवान राजाराम कुशवाह, श्रीमती मुन्नी देवी द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान सभी महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर कथा स्थल तक पैदल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिला-पुरुष बच्चे शामिल रहे। इस दौरान कथा यजमान परिवार के द्वारा सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि कथा का समय 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पधारें भागवत कथा और भजन गायन का आनंद लें।

No comments:

Post a Comment