Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 21, 2024

टेनिस आईटीएफ टूर्नामेंट में 60 वर्षीय वर्ग में अजय सांखला करेंगें शिवपुरी का प्रतिनिधित्व


शिवपुरी-
दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शिवपुरी मध्यप्रदेश के अजय सांखला 60 वर्ष के सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता भाग लेने जा रहें है और वह शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगें। यह प्रतियोगिता गुरुग्राम के एक्सीलेंट टेनिस अकादमी में 24 से 30 अगस्त तक चलेगी। यह एक  इंटरनेशनल टूर्नामेंट है जिसमे सभी वर्गो के देश और विदेश से खिलाड़ी भाग ले रहे है इसमें खेलने पर खिलाड़ी की इंटरनेशनल रैंकिंग बनती है जो इंटरनेशनल प्वाइंट के रूप मे जानी जाती है, इसके अलावा इनामी राशि भी इस टूर्नामेंट में इस टूर्नामेंट के आयोजक डनलप इंडिया द्वारा रखी गई है। अजय सांखला पिछले 15 बरसो से टेनिस की बारीकियां टेनिस प्रशिक्षण मे सिखाते आ रहे हैं, खुद भी कई टूर्नामेंट में शिरकत कर चुके है और टेनिस मे शिवपुरी का नाम रोशन भी रोशन कर चुके है। अजय सांखला को उनके टेनिस, पेडलर क्लब, शिवपुरी क्लब, टेन ग्रुप के सभी साथियों ने अग्रिम शुभकामनाएं  प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment