शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में बढ़ रहे नशे लत को जड़ से खत्म करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान अंतर्गत एक हेल्पलाइन नंबर 70491 23434 भी जारी किया गया है। इसी अभियान को और आगे बढ़ते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी नशे के प्रति जागरूक करने हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर शिवपुरी में स्थित गणेशा ब्लैस्ड स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी देकर उसके शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कि यदि उनके परिचित कोई व्यक्ति नशे का आदी हो तो नशे की लत को किन उपायों से छुड़वाने में उसकी मदद कर सकते हैं, बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी एवं साइबर सुरक्षा पर चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने, अजनबियों से सावधान रहने, फायरवॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपयोग करने, नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी, साथ ही साइबर बुलीइंग एवं साइबर स्टॉकिंग क्या है इसके प्रभाव एवं कैसे बचे इस पर भी बच्चों को विस्तार से जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को साइबर फ्रॉड कैसे होते हैं उनसे कैसे बचे हैं महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment