Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 7, 2024

महिला संबंधी अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही


थाना तेंदुआ द्वारा गुमसुदा को दस्तयाव कर बलात्कार करने बाले आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन मे अपह्रित/गुमसुदा नाबालिक बालक बालिबाओं की दस्तयावी हेतु चलाये जा रहे अभियान के पालन में थाना तेंदुआ की गुमशुदगी क्रमांक 05/2024 की गुमशुदा को दस्तयाब कर उसके कथन लिये गये, गुमशुदा के कथनों के आधार पर आरोपी गोलू उर्फ अर्जुन पाल पुत्र भगवान लाल पाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम नेगमा थाना रन्नोद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/2024 धारा 344,366,376(2)(हृ) भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी गोलू उर्फ अर्जुन पाल पुत्र भगवान लाल पाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम नेगमा थाना रन्नोद को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, का.प्र.आर. आदेश धाकड, आर. आशीष पाराशर, आर. पवन जाट, आर. दूले सिंह जामोद की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment