---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 13, 2024

आईटीबीपी संस्थान ने निकाली हर घर तिरंगा अभियान


शिवपुरी
- हर घर तिरंगा अभियान को जन जन का अभियान वनाने के उद्देश्य से आईटीबीपी संस्थान डीआईजी महेश कलावत के निर्देशन में दूरसंचार वाहिनी द्वारा तिरंगा रेली निकाली गई। यह रैली आई.टी.वी.पी. कैम्पस से प्रारम्भ होकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए पुन: वापस आई.टी.वी.पी. कैम्पस तक आयोजिक की गई। इस रेली के दौरान वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए आई.टी. वी.पी. के पदाधिकारी लोगों को हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित कर रहे थे। आई.टी.वी.पी. कैम्पस में रह रहे सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने घरों पर तिरंगा लहराया गया व भारतीय होने पर अपने आप पर गर्व महसूस किया। नगर में देशभक्ति के ओतप्रोत यह रैली आमजन को भी हर घर तिरंगा का  संदेश देते हुई नजर आई। इस रैली में बड़ी संख्या में आईटीबीपी संस्थान के अधिकारियों और जवानों ने बढ़चढकर भाग लिया।

No comments:

Post a Comment