Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 21, 2024

करैरा पुलिस द्वारा देशी कट्टा और बुलेरो गाड़ी सहित पाँच आरोपी किए गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम हाथरस से कुछ अज्ञात लोगो द्वारा कट्टे से फायर करके बुलेरो गाड़ी क्र. एमपी 33 सी 3277 से करैरा तरफ भागने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु ग्राम जुझाई पहुंचा तो उक्त नम्बर की गाड़ी आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे तब हमराय फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा पाँचो लोगो को पकड़ कर उनके नाम पता पूछे तो चालक ने अपना नाम मनोज पुत्र अनरत लोधी उम्र 32 साल निवासी आसपुर थाना भौती, चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संकेत पुत्र राम सिहं जाटव उम्र 24 साल निवासी आसपुर थाना भौती, पीछे वाली सीट पर व्यक्ति का नाम पता पूछने पर विकाश पुत्र रवि जाटव उम्र 21 साल निवासी दबरा थाना करैरा, गजेन्द्र पुत्र तखत सिहं जाटव उम्र 23 साल निवासी कामांक्षा मंदिर के सामने करैरा, आकाश पुत्र नवल सिंह जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम क्लोथरा थाना करैरा का होना बताया उक्त लोगो से हिकमातलमी से पूछताछ की तो गाड़ी चालक मनोज लोधी ने बताया कि संकेत जाटव ने ग्राम हाथरस से कट्टे से फायर किया था ओर कट्टा व तीन जिन्दा राउण्ड व दो चले हुये खाली खोखे बुलेरो की गाडी की आगे की डिग्गी मे रखा होना बताया एवं बरामद कराया। उक्त पाँचो लोगो से कट्टा व राउण्ड रखने एवं एक बुलेरो कार को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पत्रक तैयार किया। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप.क्र. 605/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से कट्टे के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में भूमिका थाना प्रभारी निरी. विनोद छावई, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि चरन सिहं, प्रआर अभयराज सिहं, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर दीपेन्द्र गुर्जर, आर सुरेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment