शिवपुरी। नगरीय निकाय के विकास में कार्यरत सीएमओ डॉ केशव सिंह सगर का स्थानांतरण हो गया है। इस संबंध में गत दिवस नगरीय प्रशासन से आदेश जारी हुए है जिसमें शिवपुरी सीएमओ के रूप में इंशात धाकड़ का तबादला बीना नगर परिषद से जिला मुख्यालय शिवपुरी किया गया है हालांकि इस आदेश में वर्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर को स्थानांतरण कहां किया गया है इसका उल्लेख नहीं है। बताना होगा कि शिवपुरी नगर पालिका के नवागत सीएमओ इशांत धाकड होगें जो कि वर्तमान में सागर जिले की बीना नगर परिषद की कमान संभाल रहे है। सीएमओ इशांत धाकड़ का आदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग से आदेश जारी हुआ है, इस आदेश का यह कयास लगाए जा रहे है कि युवा सीएमओ को नगर पालिका की व्यवस्थाओ को दुरूतीकरण करने लिए शिवपुरी बुलाया गया है।
शिवपुरी। नगरीय निकाय के विकास में कार्यरत सीएमओ डॉ केशव सिंह सगर का स्थानांतरण हो गया है। इस संबंध में गत दिवस नगरीय प्रशासन से आदेश जारी हुए है जिसमें शिवपुरी सीएमओ के रूप में इंशात धाकड़ का तबादला बीना नगर परिषद से जिला मुख्यालय शिवपुरी किया गया है हालांकि इस आदेश में वर्तमान सीएमओ डॉ.के.एस.सगर को स्थानांतरण कहां किया गया है इसका उल्लेख नहीं है। बताना होगा कि शिवपुरी नगर पालिका के नवागत सीएमओ इशांत धाकड होगें जो कि वर्तमान में सागर जिले की बीना नगर परिषद की कमान संभाल रहे है। सीएमओ इशांत धाकड़ का आदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग से आदेश जारी हुआ है, इस आदेश का यह कयास लगाए जा रहे है कि युवा सीएमओ को नगर पालिका की व्यवस्थाओ को दुरूतीकरण करने लिए शिवपुरी बुलाया गया है।
No comments:
Post a Comment