---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 28, 2024

पुलिस थाना खनियांधाना द्वारा 11 पेटी अबैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा के द्वारा रात्रि को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई ग्राम गोरबर मे मेहरबान लोधी अपने भूषा भरने वाले कमरा मे अबैध रूप से देशी प्लने शराब की पेटियां रखे हुए है तब मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गोरबर मे मेहरबान लोधी के भूषा भरने वाली बाखर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिस पर आरोपी मेहरबान लोधी पुत्र भैयालाल लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना का होना बताया। 

जब भूषा भरने वाले कमरे मे दीवाल के पास एक प्लास्टिक का कट्टा बंधा हुआ मिला जिसे खोलकर देखा तो उसमे  कुल 11 देशी प्लेन शराब की पेटियां शीलबंद पाई गईं, उक्त अबैध देशी प्लेन शराब की पेटियों के बारे मे पूछताछ की तो मेहरबान लोधी द्वारा उक्त पेटिंया स्वंय की होना बताया एवं बाहर से कम कीमत पर अबैध शराब लाकर गांव के आसपास क्षेत्र मे अधिक कीमत पर बिक्रय करना बताया। आरोपी मेहरबान लोधी से 11 पेटियों को जप्त कर अपराध क्रमांक 362/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि रामसिंह भिलाला, आर. बलराम, जयवीर सिंह गुर्जर, संदीप, हेमसिह, अनूप की विशेष भूमिका रही।

No comments: