---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 24, 2024

कार्य के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन और लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नवागत सीईओ हिमांशु जैन


जिला पंचायत सीईओ ने किया पदभार ग्रहण, योजनाओं का क्रियान्वयन और हितग्राही को लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता

शिवपुरी- कार्य कोई भी हो उसे जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करना और लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि मप्र शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो और संबंधित हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हो, ग्राम-ग्राम और जनपद सहित जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों पर भी हमारी सतत निगरानी रहेगी और प्रयास रहेगा कि किसी भी रूप में कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता ना बरती जाए, यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित पर कार्यवाही भी समय रहते की जाएगी लेकिन यदि कोई अपनी जिम्मेदारी का बेहतर कार्य कर रहा है तो उसे प्रोत्साहित करना भी हमारा दायित्व रहेगा। 

कार्य के प्रति इन जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला नवागत जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने जो स्थानीय कार्यालय, जिला पंचायत परिसर में पदभार ग्रहण करते हुए मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। बताना होगा कि मप्र के सिवनी जिले में एसडीएम के रूप में हिमांशु जैन अपनी सेवाऐं प्रदान कर जिला पंचायत सीईओ के रूप में प्रोवीजन पीरियड में नीमच में जिम्मेदारी संभाल चुके है और अब वह वर्तमान में शिवपुरी जिले की पंचायत का पदभार ग्रहण कर अपने पदीय दायित्व निर्वहन कर रहे है। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों ने भी जिले की पंचायतों एवं शासन की अनेकों योजनाओं को लेकर नवागत सीईओ हिमांशु जैन से चर्चा की और उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी को अवगत कराया।

No comments: