---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 24, 2024

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधों का किया रोपण


जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक द्वारा किया पौधारोपण

शिवपुरी- मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी के सिरसौद सेक्टर अंतर्गत नवांकुर संस्था जतन उजाला सेवा संस्था द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ, जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा, विकासखंड समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए संभाग समन्वयक सुशील बरुआ जी द्वारा सभी को एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ते हुए पौधारोपण हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पौधारोपण एक पुनीत कार्य है और जव हम इसे अपने परिजनों की स्मृति से जोड़ देते है तो यह और भी विशिष्ट हो जाता है हम अगर अपनी आने वाली पीढ़ी की खुशहाल देखना चाहते है तो पेड़ अवश्य लगाएं। जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा द्वारा जन अभियान परिषद द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि परिषद की प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाओं एवम् सीएमसीएलडीपी मेंटर्स तथा छात्रों द्वारा अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर लोगो को आभियान से जोड़ते हुए पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि मुकेश शाक्य, सलोनी शर्मा, मेंटर्स सीमा खटीक, पदमा शिवहरे, समिति के सदस्य, सीएमसीएलडीपी छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment