Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 7, 2024

बदरवास क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से हरीश अग्रवाल बल्ली ठेकेदार ने की चर्चा


कॉलेजों के नामकरण की मांग करते हुए जैकेट उद्योग की स्वीकृति पर माना आभार

शिवपुरी- जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले बदरवास नगर में विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय दूर संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से जिला सह संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा नेता हरीश अग्रवाल (बल्ली ठेकेदार) ने दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर अनौपचारिक चर्चा की और क्षेत्र के विकास में होने वाले कार्यों से अवगत कराया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बल्ली ठेकेदार को आश्वस्त किया कि बदरवास सहित कोलारस विधानभा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाए और रूके हुए विकास कार्यों के साथ-साथ नए विकासोन्मूलक कार्येां को भी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। 

इस दौरान भाजपा नेता बल्ली ठेकेदार के द्वारा बदरवास नगर के कॉलेजों के नामकरण की मांग सहित बदरवास में जैकेट उद्योग की स्थापना को लेकर केन्द्रीय मंत्री के प्रयासों को सराहा और आभार प्रकट किया। इसके साथ ही अन्य होने वाले कार्यों से भी केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया और पूरा प्रपोजल दस्तावेज प्रदान करते हुए बदरवास नगर में विकास कार्यों की आधारशिला रखने की मांग की। इसके अलावा क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने हरेक समस्या का उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया और तत्काल प्रभाव से जनहित के कार्यों को करने की सहमति प्रदान की। बताना होगा कि आगामी 11 से लेकर 14 सितम्बर तक केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपने संसदीय क्षेंत्र गुना-अशोकनगर और शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगें और इस दौरान मिली अनेकों सौगातों को लेकर उनका आभार प्रकट किया जाएगा व अन्य विकास कार्यों को भी बताया जाएगा।

No comments:

Post a Comment