Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 9, 2024

बेटी के जन्मदिन पर पिता ने जरूरतमंद को किया रक्तदान


शिवपुरी-
अपनी पुत्री कुं.वर्षा कुशवाह के जन्मदिन के अवसर पर पिता फोटोग्राफर सुनील कुशवाह ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचकर रक्तदान कर पुत्री के जन्मदिन की खुशियां मनाई। यह सुनील कुशवाह के द्वारा तीसरी बार रक्तदान किया गया। फोटोग्राफर सुनील कुशवाह कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने से सुकून मिलता है और उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, जो बहुत आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता, किसी का जीवन बचाने के लिये रक्तदान करना जरुरी है, अपने लिये तो सभी जीते हैं, पर दूसरे के लिये जीना बड़ी बात और समाज सेवा है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिये यह दोनों के लिये फायदेमंद है, यही सोचकर उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर हर साल रक्तदान करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य धर्मेंद्र जोशी और विवेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment