---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 10, 2024

धरती को रखना हरा भरा, यह जीवन धर्म हमारा है : राकेश जैन


जल संरक्षण को संतुलित बनाए रखने के लिए हमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग करना अति आवश्यक

शिवपुरी-राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा पॉलीथिन निस्तारण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षित होगा तो हमारा जीवन सुरक्षित होगा इसी अंदाज में उन्होंने कविता से ली गई दो पंक्तियों के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि धरती को रखना हरा भरा, यह जीवन धर्म हमारा, वृक्षों का रक्षण, परिपोषण पावन कर्तव्य है हमारा इन्हीं पंक्तियों के माध्यम से हमें जीवन रक्षक औषधियां भी प्राप्त होती हैं जिसका उपयोग आए दिन हम लोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन पौधों से हमें जीवन दायनी ऑक्सीजन भी प्राप्त हो रही हैं इसलिए यह पौधे हमारे लिए अति आवश्यक हैं।

सर्व प्रथम भारत माँ एवं सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख राकेश जैन, शिवशंकर सिंह प्रांत के पर्यावरण संयोजक, पवन श्रीवास्तव वरिष्ठ अध्यापक, नीलेश तिवारी विभाग के पर्यावरण प्रमुख सहित अतिथियों का संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र बघेल, कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव विभाग के सेवा प्रमुख अतुल शर्मा, विधि विभाग प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार, प्राचार्य महेन्द्र कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आगे श्री जैन ने जल संरक्षण पर बोलते हुए कहा कि हमारे शरीर में कुल 72 प्रतिशत पानी हैं और पूरे प्रथ्वीर पर 72 प्रतिशत जल हैं। जल संरक्षण को संतुलित बनाए रखने के लिए हमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग करना अति आवश्यक जिससे जल संरक्षित होगा तो प्रकृति हरी भरी बनी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महाविद्यालय प्रमुख सनी राठौर और आभार प्रदर्शन जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment