150 लीटर कच्ची शराब एवं 18 भैंसे व घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर आरोपियों को भेजा जेलशिवपुरी- थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब एवं पशुओं के परिवहन को लेकर कार्यवाही की गई है जिसमें पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से 150 लीटर कच्ची शराब एवं 18 नग भैंसें बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को राजसात कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे को बीती रात्रि सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जीबी 2691 में अवैध शराब रखी हुई है एवं जानवर भैंसें ठूस-ठूस कर भरी हुई है जो ट्रक गुना तरफ से अलीगढ के लिये जा रहा है सूचना पर दर्रोनी चौराहा फोरलेन पर पुलिस टीम को तैनात किया गया जो रात्रि में ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जीबी 2691 के आने पर उसे रोककर चैक किया जिसके केविन में शराब के तीन बडी कैनें रखी हुई थी एवं ट्रक के पीछे वॉडी त्रिपाल से ढकी हुई भैसें भरी हुई थी जिनके मूंह व पैर रस्सियों से बंधे हुये थे जो भैंसें अत्यंत क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूस कर ट्रक में भरी हुई थी
कुल 18 नग भैंसे भरी थी जिसमें से एक मृत हो चुकी थी जो ट्रक में बैठे रामकुमार गुर्जर पुत्र दीपचंद्र गुर्जर निवासी मनिया धौलपुर राज. व असफाक पुत्र गुलजार कुरेशी निवासी करनेलगंज गुना के कब्जे से 150 लीटर कच्ची शराब एवं 18 नग भैंसे व घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि शराब को कदीर कुरैशी व मोसिन कुरैशी निवासी करनेलगंज ने अलीगढ ले जाने हेतु रखा था जो प्रकरण में दोनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है चार आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 698/24 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 66/192 एमव्ही एक्ट का पंजीवद्ध किया गया एवं फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. सुमित शर्मा, उनि. दीपक पालिया, सउनि. अमृतलाल, प्रआर रघुवीर पाल, प्रआर. नरेश यादव, आर भूपेन्द्र यादव, आर राहुल कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
रेल्वे स्टेशन के पास अवैध शराब विक्रय करते युवक पकड़ा
शिवपुरी-शहर में अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा अवैध शराब विक्रय करते हुए एक आरोपी को पकड़ा और उसके कब्ज से अवैध शराब बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
रेल्वे स्टेशन के पास अवैध शराब विक्रय करते युवक पकड़ा
शिवपुरी-शहर में अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे द्वारा अवैध शराब विक्रय करते हुए एक आरोपी को पकड़ा और उसके कब्ज से अवैध शराब बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि अवैध शराब विक्रय को लेकर रेल्वे स्टेशन के पास माल गोदाम रोड पर एक व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब रखे होने की व बेचने की सूचना पर दबिश दी गई, जहां जावेद पुत्र बाबू शाह उम्र 42 साल निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी के कब्जे से दो बडी प्लास्टिक की कैन जिसमें करीबन 80 लीटर शराब भरी हुई थी जिसे पकडा एवं आरोपी से शराब विधिवत जप्त कर आवकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. सुमित शर्मा, पीएसआई धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रआर मनीष पचौरी, प्रआर. गजेन्द्र सिंह परिहार, आर अंकित शर्मा, आर. जितेन्द्र रावत, आर. भोले सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment