---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 10, 2024

बीए बीएससी में विद्यार्थियों को शून्य अंक मिलने पर अभाविप का प्रदर्शन


जीवाजी के कुलसचिव के नाम प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देकर पुनर्मूल्यांकन की रखी मांग

शिवपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री विक्रम गुर्जर व सांइस कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर के नेतृत्व में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम सांइस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों की कॉपी दोबारा जांचने की मांग रखी, छात्र नेता विक्रम गुर्जर ने बताया कि कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा देखने में आया है कि प्राइवेट कॉलेजों के रिजल्ट को मैनेज करने के लिए शासकीय महाविद्यालय के रिजल्ट को बिगाड़ कर संतुलन बनाया जा रहा है। इस प्रकार विद्यार्थी वर्ग परेशान है हमनें ज्ञापन देकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की हे जिनके रिजल्ट सही है उनका परिणाम पुन: घोषित किया जावे। इस दौरान एबीवीपी के देव शर्मा, लव धाकड़, कुलदीप गुर्जर, अरविंद्र गुर्जर, यश शर्मा, कमल रजक, अभिषेक रावत, कपिल गुर्जर, गोलू रावत, एस शर्मा अंशुल धाकड़, महेंद्र, रोहित व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: