Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 21, 2024

हिन्दी फिल्म लव मैरिज या अरेंज मैरिज का 27 नवम्बर को होगा टे्रलर लांच


सूरज शुक्ला एवं पीहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले होगा फिल्म का निर्माण

शिवपुरी-सुरज शुक्ला फिल्म प्रोडक्शन व पीहु फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म लव मैरिज या अरेंज मैरिज का 27 नवंबर को शिवपुरी मध्यप्रदेश में ट्रेलर लांच किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सक्षम शुक्ला (पती पत्नी और वो, बंबई मेरी जान, विक्रम वेधा, भोपाल वेगास जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट मे कर चुके हैं), प्रिया शुक्ला (महफ़िल से उठ जाएंगे अल्बम सांग में काम कर चुकी हैं), पंकज कश्यप (इंडिया लाकडाउन, महारानी वेब सिरीज सीजन 1,2,3 में काम कर चुके हैं), नीला मुल्हेरकर (ड्रीम गर्ल, भुल भुलैय्या 2, भाभी जी घर पर हैं, दादु गिरी में काम कर चुकी हैं), हनुमान गुडसा (चिडयि़ाघर, लापतागंज, आफिस आफिस जैसे कई सिरीयल्स व फिल्म कर चुके हैं), सुभाष यादव (हो गया दीमाग का दही, दबंग सरकार और भी कई फिल्म व सिरीयल्स कर चुके हैं), अंबुज मिश्रा (कई थियेटर प्ले कर चुके हैं), चंचलेश सिंह (इंडिया लाकडाउन, दो जुन की रात जैसे कई फिल्म व सिरीयल्स भी कर चुके हैं), विशु भारद्वाज समेत कई और भी कलाकार नजऱ आएंगे। इस फिल्म के लेखक व निर्देशक सुरज शुक्ला हैं जो कि इसके पहले 3-4 शार्ट फिल्म बना चुके हैं। इसके निर्माता सुरज शुक्ला व सर्वेश शुक्ला हैं और सह निर्माता कुशल पांडेय व राजकुमार गुप्ता बबलू हैं। इस फिल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर अभिजीत यादव हैं और लाइन प्रोडयुसर शुभम पाठक है। यह फैमिली ड्रामा फिल्म पूरी तरह से हास्य (कॉमेडी) से भरपूर है, इस फिल्म की शुटिंग बनारस (वाराणसी) उत्तर प्रदेश में हुई है। दिसंबर में इस फिल्म का प्रिमियर मुंबई में होगा और उसके बाद यह नये साल में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment