पीएम से लगाई गुहार,जिले से पहुचे सैकड़ो कर्मचारीशिवपुरी- ऑल इंडिया एन.पी.एस. एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में 17 नवंबर 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन मै जिले से पहुचे सैंकड़ो कर्मचारी संघ के जनक सिंह रावत ने बताया कि पुरानी पेंशन के लिए प्रदेश एवं देश के हजारों कर्मचारी जंतर मंतर दिल्ली पर पहुंचे और सभी ने एक स्वर में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की मांग की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल ने कहा नई पेंशन स्कीम और अभी घोषित स्कीम यू.पी.एस. मंजूर नहीं है कर्मचारियों को केवल पुरानी पेंशन ही चाहिए, मंच से ऐलान किया गया कि 5 महीने का समय माननीय प्रधानमंत्री को देते हैं,
कर्मचारियों की आत्मा पुरानी पेंशन को बहाल करें अन्यथा आने वाले समय में देश का कर्मचारी संसद भवन का घेराव करेंगे, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह, प्रदीप सरल सहित देश के 40 से ज्यादा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए एवं रेलवे से आए कर्मचारी संगठन के नेताओं ने भी अपने विचार रखे और जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। फेडरेशन के वीरेंद्र शिवहरे, बालू राम रावत के नेतृत्व में जिले से सैकड़ो कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन जय घोष आंदोलन में अपनी सहभागिता की और सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की गई। सभी कर्मचारियों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि जब तक पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पेंशन जय घोष रैली में डॉ मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व मे दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, असम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु, चंडीगढ़, महाराष्ट्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले से बालू राम रावत, वीरेंद्र शिवहरे, सुरेश रावत, सुल्तान, पीतम, संदीप, गिर्राज विनोद सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment