शिवपुरी-दशहरा एवं दीपावली त्यौहार के अवसर पर बर्तन, सर्राफा, किराना, हार्डवेयर-पेंट्स, मिठाई-नमकीन एवं अन्य संस्थानों पर चलाये गये विशेष जांच अभियान में शिवपुरी जिले में लगभग 228 संस्थानों की जांच कर 49 व्यापारिक संस्थानों के विरूद्ध नाप-तौल उपकरणों एवं पैक बंद वस्तुओं में अनियमितता पाई जाने के कारण विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 तथा पैकेज वस्तुएँ नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।निरीक्षक नाप-तौल (विधिक माप-विज्ञान) ने बताया कि 05 व्यापारिक संस्थानों के विरूद्ध पैकेज पर नियमानुसार घोषणाऐं अंकित नहीं पाई जाने एवं 34 व्यापारिक संस्थानों के द्वारा नाप-तौल उपकरणों का नियमानुसार समय पर सत्यापन नहीं कराये जाने तथा 10 व्यापारिक संस्थानों के विरूद्ध मौके पर नाप-तौल उपकरणों के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन संस्थानों में, किराना व्यवसायी-05 सर्राफा व्यवसायी-06, मिठाई- नमकीन व्यवसायी -20, बर्तन व्यवसायी-06, हार्डवेयर-पेंट्स व्यवसायी 04 एवं 08 अन्य व्यवसायी सम्मिलित हैं। निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि शिवपुरी जिले में माह अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 तक कुल 745 संस्थानों का निरीक्षण कर 135 संस्थानों के विरूद्ध अनियमितता पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं जिसमें 67 प्रकरणों का निराकरण कर 12 लाख 12 हजार 600 रुपये का राजस्व राजीनामा राशि के रूप में वसूला गया है साथ ही चार प्रकरण न्यायालय में दायर किये गये हैं, शेष प्रकरणों में आगे की कार्यवाही जारी है।
शिवपुरी-दशहरा एवं दीपावली त्यौहार के अवसर पर बर्तन, सर्राफा, किराना, हार्डवेयर-पेंट्स, मिठाई-नमकीन एवं अन्य संस्थानों पर चलाये गये विशेष जांच अभियान में शिवपुरी जिले में लगभग 228 संस्थानों की जांच कर 49 व्यापारिक संस्थानों के विरूद्ध नाप-तौल उपकरणों एवं पैक बंद वस्तुओं में अनियमितता पाई जाने के कारण विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 तथा पैकेज वस्तुएँ नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।निरीक्षक नाप-तौल (विधिक माप-विज्ञान) ने बताया कि 05 व्यापारिक संस्थानों के विरूद्ध पैकेज पर नियमानुसार घोषणाऐं अंकित नहीं पाई जाने एवं 34 व्यापारिक संस्थानों के द्वारा नाप-तौल उपकरणों का नियमानुसार समय पर सत्यापन नहीं कराये जाने तथा 10 व्यापारिक संस्थानों के विरूद्ध मौके पर नाप-तौल उपकरणों के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन संस्थानों में, किराना व्यवसायी-05 सर्राफा व्यवसायी-06, मिठाई- नमकीन व्यवसायी -20, बर्तन व्यवसायी-06, हार्डवेयर-पेंट्स व्यवसायी 04 एवं 08 अन्य व्यवसायी सम्मिलित हैं। निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि शिवपुरी जिले में माह अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 तक कुल 745 संस्थानों का निरीक्षण कर 135 संस्थानों के विरूद्ध अनियमितता पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं जिसमें 67 प्रकरणों का निराकरण कर 12 लाख 12 हजार 600 रुपये का राजस्व राजीनामा राशि के रूप में वसूला गया है साथ ही चार प्रकरण न्यायालय में दायर किये गये हैं, शेष प्रकरणों में आगे की कार्यवाही जारी है।
No comments:
Post a Comment